महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का दिल इस बार कबाड़ से बनी एक गाड़ी पर आ गया है. इस गाड़ी और उसके बनाने वाले से आनंद महिंद्रा इतने प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने गाड़ी बनाने वाले दत्तात्रेय लोहार को बोलेरो गाड़ी देने का वादा किया है.

आनंद महिंद्रा ने ट्‌वीट किया है कि इस गाड़ी को आज नहीं तो कल प्रशासन सड़क पर चलने नहीं देगा, क्योंकि यह गाड़ी नियमों के विरुद्ध है, इसलिए मैं इसे बनाने वाले को बोलेरो गिफ्ट करना चाहता हूं. यह गाड़ी हमारे पास रहेगी और हमें प्रेरित करती रहेगी, क्योंकि साधन संपन्न होने का मतलब है कम साधनों में ज्यादा कुछ कर दिखाना.

दत्तात्रेय लोहार से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आनंद महिंद्रा बड़े आदमी हैं और उन्होंने मेरी गाड़ी की तारीफ की है और कहा है कि वे हमें बोलेरो गाड़ी देंगे. वे इतने बड़े आदमी हैं, उन्होंने हमारी तारीफ की यह बड़ी बात है.

Also Read: दिल्ली में कोरोना बेकाबू, एक दिन में 496 नये मामले, महाराष्ट्र में भी दो हजार से अधिक केस, पाबंदियां सख्त

दत्तात्रेय लोहार महाराष्ट्र के सांगली जिले के रहने वाले हैं. उनके बेटे की यह इच्छा थी कि उनके पास एक ऐसी गाड़ी हो जिसपर बैठकर पूरा परिवार एक साथ कहीं आ -जा सके. इसी सपने को पूरा करने के लिए दत्तात्रेय लोहार ने कबाड़ से गाड़ी बनाने की सोची.

दत्तात्रेय लोहार को जैसे-जैसे पार्ट्‌स मिलते गये वे गाड़ी बनाते गये. इस गाड़ी में दोपहिया वाहन का इंजन, जीप का बोनट और आटो का पहिया लगा है. इस गाड़ी की खूबी यह है कि यह किक से स्टार्ट होता है.

जब यह गाड़ी निकलती है तो लोग इसे देखते हैं और इसकी तस्वीरें भी खिंचते हैं. कुछ समय पहले यह गाड़ी सोशल मीडिया में खूब वायरल थी जिसके बाद आनंद महिंद्रा की नजर इसपर पड़ी.

गौरतलब है कि आनंद महिंद्र अक्सर कुछ नया और अलग करने वाले की प्रशंसा करते हैं और उन्हें प्रोत्साहित भी करते रहते हैं. कई बार आनंद महिंद्रा ने कुछ अलग करने वालों की सहायता भी की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.