PIB Fact Check : सोशल मीडिया में एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें यह कहा जा रहा है कि भारत सरकार बेरोजगारों को 3,500 रुपये प्रतिमाह भत्ते के रूप में देगी. इस वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि सरकार प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना के तहत बेरोजगारों को प्रतिमाह साढ़े तीन हजार रुपये प्रतिमाह देगी.

प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता जैसी कोई योजना नहीं 

पीआईबी फैक्ट चेक में इस वायरल मैसेज की सच्चाई बतायी गयी है. फैक्ट चेक में यह बताया गया है कि भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है, जिसमें बेरोजगारों को प्रतिमाह साढ़े तीन हजार रुपये भत्ते के रूप में दिया जाये.

  • प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2022 में मिलेंगे प्रतिमाह 3,500 रुपये

  • सोशल मीडिया में वायरल है मैसेज

  • पीआईबी ने फैक्टचेक में बतायी सच्चाई

बेरोजगार भत्ता योजना के रिजिस्ट्रेशन का सच

वायरल मैसेज में यह बताया गया है कि प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इस मैसेज में एक लिंक भी दिया गया है, जिसे अपने मोबाइल के जरिये क्लिक करके जरूरी जानकारी भरने को कहा गया है ताकि बेरोजगारी भत्ता का लाभ मिल सके.


साइबर फ्रॉड फैला रहे जाल

सरकार ने आम लोगों को सचेत किया है कि इस तरह का मैसेज देने वाले किसी भी लिंक को जो संदिग्ध मालूम पड़ता हो उसे क्लिक ना करें. ऐसे किसी भी लिंक को क्लिक करने से पैसे नहीं मिलेंगे यह तो तय है लेकिन संभव है कि आपके पैसे साइबर फ्रॉड ले उड़ें. इसलिए सावधानी बरतें.

पीआईबी फैक्ट चेक का खुलासा

गौरतलब है कि पीआईबी फैक्ट चेक की शुरुआत फेक न्यूज से लोगों को सावधान करने के लिए की गयी है. इस ट्‌विटर हैंडिल पर वायरस मैसेज का सच सामने लाया जाता है और लोगों को सावधान किया जाता है. साथ ही लोगों से यह आग्रह भी किया गया है कि अगर उन्हें कोई वायरल मैसेज मिलता है, तो उसे पीआईबी का साथ शेयर करें ताकि उसका सच सामने लाया जा सके और लोगों को सचेत किया जा सके.

Also Read: Hijab : हिजाब विवाद में भगवा शॉल की एंट्री, बजरंग दल ने कहा-सभी हिंदू छात्रों को भगवा शॉल पहनायेंगे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.