जीएसटी पर सवालों का जवाब देने के लिए राजस्व विभाग ने बनाया नया ट्विटर हैंडल

नयी दिल्ली : माल एवं सेवाकर (जीएसटी) को लागू करने में जहां करीब एक महीने का ही वक्त बचा है, ऐसे में राजस्व विभाग ने आज एक नया ट्विटर हैंडल शुरू किया जिस पर इस नयी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था से जुड़े उद्योग जगत के सवालों का जवाब दिया जायेगा. व्यापारी और उद्योग जगत ‘एटदरेट आस्कजीएसटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2017 11:15 PM
an image

नयी दिल्ली : माल एवं सेवाकर (जीएसटी) को लागू करने में जहां करीब एक महीने का ही वक्त बचा है, ऐसे में राजस्व विभाग ने आज एक नया ट्विटर हैंडल शुरू किया जिस पर इस नयी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था से जुड़े उद्योग जगत के सवालों का जवाब दिया जायेगा. व्यापारी और उद्योग जगत ‘एटदरेट आस्कजीएसटी अंडरस्कोर जीओआई’ ट्विटर हैंडल पर सवाल पूछ सकते हैं. केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क के अधिकारी इन सवालों का जवाब देंगे.

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘सभी करदाता और अन्य हितधारकों का उपरोक्त वर्णित ट्विटर हैंडल पर जीएसटी से जुड़े सवाल सीधे पूछने का स्वागत है ताकि उनका जल्द से जल्द समाधान और स्पष्टीकरण किया जा सके.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version