for testing purpset
नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित तौर पर पैसे लेते हुए कैमरे में पकड़े गये तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों और मंत्रियों समेत कई नेताओं से जुडे नारदा ‘स्टिंग’ के संबंध में धन शोधन का मामला दर्ज किया है. ईडी अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में जांच करेगी और आरोपियों को पूछताछ के लिए जल्द ही समन भेजेगी. सीबीआई की आपराधिक प्राथमिकी में टीएमसी के 13 नेताओं के नाम दर्ज हैं.
सीबीआई ने राज्यसभा सदस्य मुकुल रॉय, लोकसभा सांसद सुल्तान अहमद, सौगत रॉय, काकोली घोष दस्तीदार और अपरुपा पोद्दार समेत अन्यों के खिलाफ कथित आपराधिक षडयंत्र और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है. पश्चिम बंगाल में 2016 विधानसभा चुनाव से पहले समाचार चैनलों पर प्रसारित की गयी नारदा स्टिंग टेप में वरिष्ठ टीएमसी नेताओं जैसे दिखने वाले लोग कथित तौर पर रपये लेते हुए दिख रहे हैं. ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई उसके नेताओं के निशाना बनाने के लिए मोदी सरकार की तरफ से काम कर रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.