सस्ते घरों के लिए ग्राहकों और बिल्डरों को एसबीआइ का ‘तोहफा’

नयी दिल्ली : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) और बिल्डरों की संस्था क्रेडाई ने बिल्डरों और ग्राहकों को कम ब्याज पर लोन देने के लिए एक अग्रीमेंट किया है. एसबीआइ और क्रेडाई ने मेमोरेंडरम ऑफ अंडरस्टेंडिग (एमओयू) साइन किया है ताकि रियल एस्टेट सेक्टर में अफोर्डेबल हाउसिंग और ग्रीन हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के तहत मिल कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 7:49 AM
an image

नयी दिल्ली : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) और बिल्डरों की संस्था क्रेडाई ने बिल्डरों और ग्राहकों को कम ब्याज पर लोन देने के लिए एक अग्रीमेंट किया है. एसबीआइ और क्रेडाई ने मेमोरेंडरम ऑफ अंडरस्टेंडिग (एमओयू) साइन किया है ताकि रियल एस्टेट सेक्टर में अफोर्डेबल हाउसिंग और ग्रीन हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के तहत मिल कर काम किया जाये.

अग्रीमेंट की समयावधि तीन साल है. एसबीआइ ने यह सूचना एक बयान जारी कर कहा. एसबीआइ के मैनेजिंग डायरेक्टर (नेशनल बैंकिंग ग्रुप) रजनीश कुमार ने कहा- हमने क्रेडाई के साथ एमओयू साइन किया है. हम इसके तहत क्रेडाई के डेवेलपर्स को 10 से 35 बेसिस प्वाइंट की छूट पर लोन देंगे, जबकि मकान खरीददारों को 10 बेसिस प्वाइंट की छूट देंगे. क्रेडाई ने इस महीने की शुरुआत में यह एलान किया था कि उसके सदस्य 373 अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट लानेवाले हैं.

इसमें 2.33 लाख यूनिट होंगी. इसमें 70,000 करोड़ का निवेश होगा. देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआइ क्रेडाई को अपने राष्ट्रीय बैंकिंग पार्टनर के तौर पर सहयोग देगा. कंस्ट्रक्शन फाइनेंस छूट के साथ मुहैया करायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version