नोटबंदी : संसदीय समिति ने उर्जित पटेल को 20 अप्रैल को फिर बुलाया
नयी दिल्ली : संसद की एक समिति ने नोटबंदी के मुद्दे पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल को एक बार फिर बुलाने का फैसला किया है. उन्हें 20 अप्रैल को बुलाया जा सकता है. समिति पटेल से जानना चाहती है कि नोटबंदी के बाद चलन से वापस लिए गए कितने नोट बैंकों में […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2017_3largeimg23_Mar_2017_172153957.jpg)
नयी दिल्ली : संसद की एक समिति ने नोटबंदी के मुद्दे पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल को एक बार फिर बुलाने का फैसला किया है. उन्हें 20 अप्रैल को बुलाया जा सकता है.
समिति पटेल से जानना चाहती है कि नोटबंदी के बाद चलन से वापस लिए गए कितने नोट बैंकों में जमा हुए और उनकी जगह नई मुद्रा की आपूर्ति करने का काम काम कितना हुआ है. जानकार सूत्रों के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री एम वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाली वित्त मामलों की स्थायी समिति की बैठक 20 अप्रैल को होने की संभावना है.
गवर्नर पटेल के साथ साथ आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास व वित्तीय सेवा सचिव अंजलि छिब दुग्गल को भी समिति के समक्ष हाजिर होने को कहा गया है. समिति ने नोटबंदी के मुद्दे पर पिछली बैठक 18 जनवरी को की थी. समिति ने अब 20 अप्रैल को रिजर्व बैंक व वित्त मंत्रालय के अधिकारियों की उपलब्धता की जानकारी ली है.
सूत्रों का कहना है कि समिति द्वारा अपनी रपट को अंतिम रुप दिए जाने से पहले यह शायद आखिरी मौखिक गवाही होगी. रिजर्व बैंक के गवर्नर यदि उस तिथि को नई आए तो एक आर बैठक बलायी जा सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.