for testing purpset
नयी दिल्ली : दूरसंचार ऑपरेटर आइडिया सेल्युलर इस महीने के अंत से 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क का 1जीबी डेटा एक समान मूल्य पर बेचेगी. आइडिया ने बयान में कहा, ‘अब 1जीबी और उपर के मुक्त बाजार डेटा रिचार्ज आइडिया के 2जी, 3जी, 4जी नेटवर्क पर समान रूप से काम कर सकेंगे और इसके मूल्य में भी किसी तरह का अंतर नहीं होगा. इसकी शुरुआत राष्ट्रीय स्तर पर 31 मार्च, 2017 से होगी.
फिलहाल, आइडिया मोबाइल इंटरनेट प्लान की दर भिन्न-भिन्न है. रिलायंस जियो से मिल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा की वजह से आइडिया की 4जी मोबाइल डेटा सेवा 2जी सेवा से उल्लेखनीय रूप से सस्ती है. आइडिया 1जीबी एक महीने की मासिक वैधता अवधि की 2जी सेवा 170 रुपये में बेचती है. 4जी सेवा के लिए मूल्य 123 रुपये है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.