जल्दी काम निपटा लें, तीन दिन बंद रहेंगे बैंक

नयी दिल्ली : फरवरी के अंतिम सप्ताह में लगातार चार दिनों में तीन दिन बैंक बंद रहेंगे. तीन दिन बैंक बंद रहने के कारण नकदी की समस्या हो सकती है. इसलिए आप बैंक का जरूरी काम 25 फरवरी तक निबटा लें. 25 से 28 फरवरी के बीच तीन दिन बैंकों में कामकाज नहीं होंगे. 25 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 7:45 AM

नयी दिल्ली : फरवरी के अंतिम सप्ताह में लगातार चार दिनों में तीन दिन बैंक बंद रहेंगे. तीन दिन बैंक बंद रहने के कारण नकदी की समस्या हो सकती है. इसलिए आप बैंक का जरूरी काम 25 फरवरी तक निबटा लें.

25 से 28 फरवरी के बीच तीन दिन बैंकों में कामकाज नहीं होंगे. 25 फरवरी को माह के चौथे शनिवार के कारण छुट्टी रहेगी, जबकि इसके अगले दिन रविवार को अवकाश है.

सोमवार यानी 27 फरवरी को बैंक खुलेंगे, लेकिन अगले दिन 28 फरवरी को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे. इस तरह आप एक मार्च से बैंकिंग का काम कर सकेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version