जनवरी में निर्यात 4.32 फीसदी बढ़कर 22.11 अरब डॉलर

नयी दिल्ली : पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग उत्पादों और लौह अयस्क आदि के निर्यात में सुधार के साथ देश का निर्यात जनवरी में 4.32 फीसदी बढ़कर 22.11 अरब डॉलर हो गया. निर्यात की वृद्धि दर दिसंबर, 2016 की तुलना में कम रही. वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य माह में आयात में अपेक्षाकृत अधिक बढ़ोतरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 8:22 PM
an image

नयी दिल्ली : पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग उत्पादों और लौह अयस्क आदि के निर्यात में सुधार के साथ देश का निर्यात जनवरी में 4.32 फीसदी बढ़कर 22.11 अरब डॉलर हो गया. निर्यात की वृद्धि दर दिसंबर, 2016 की तुलना में कम रही. वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य माह में आयात में अपेक्षाकृत अधिक बढ़ोतरी के चलते व्यापार घाटा 9.84 अरब डॉलर के बराबर रहा. जनवरी में आयात 10.7 फीसदी बढ़कर 31.95 अरब डॉलर के बराबर रहा.

नोटबंदी से नकदी की तंगी के बीच जनवरी में सोने का आयात 29.94 फीसदी घट कर 2.04 अरब डॉलर रहा. पिछले साल जनवरी में स्वर्ण आयात 2.91 अरब डॉलर था. वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर, 2016 में में निर्यात सालाना आधार पर 5.72 फीसदी अधिक हुआ था. अप्रैल-जनवरी 2016-17 में निर्यात 220.92 अरब डॉलर रहा, जो इससे पिछले साल की इसी अवधि से एक फीसदी अधिक है. निर्यात अपेक्षाकृत अधिक बढ़ने से जनवरी 2017 का व्यापार घाटा 9.84 अरब डॉलर के बराबर रहा, जबकि जनवरी 2016 में 7.66 अरब डॉलर था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version