रिलायंस जियो ने एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया को कहा ‘हैप्पी वेलेंटाइन डे”

नयी दिल्ली : बाजार में अपनी शुरुआत के साथ ही एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर जैसी पुरानी दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनियों के साथ उलझने वाली नयी कंपनी रिलायंस जियो ने आज तीनों कंपनियों को वेलेंटाइन डे की शुभकामना दी. जियो ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते से ट्वीट किया, ‘प्रिय, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर, जियो की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 4:13 PM
an image

नयी दिल्ली : बाजार में अपनी शुरुआत के साथ ही एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर जैसी पुरानी दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनियों के साथ उलझने वाली नयी कंपनी रिलायंस जियो ने आज तीनों कंपनियों को वेलेंटाइन डे की शुभकामना दी. जियो ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते से ट्वीट किया, ‘प्रिय, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर, जियो की ओर से प्रेम भरा ‘हैप्पी वेलेंटाइन डे’.’

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी जियो ने हालांकि छोटे भाई अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस को इस पोस्ट में शुभकामना नहीं दी है.

उल्लेखनीय है कि एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने दूरसंचार विभाग और दूरसंचार नियामक ट्राई समेत कई मंचो पर जियो के खिलाफ उसकी मुफ्त सेवा के चलते शिकायत की थीं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version