बजट से पहले बाजार में छायी सुस्ती, बेहतरी की उम्मीद में बैंकिंग शेयरों में उछाल

मुंबई : बजट से पहले बुधवार को घरेलू बाजारों ने सुस्त शुरुआत की है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी तक की तेजी नजर आ रही है. निफ्टी 8575 के आसपास है, जबकि सेंसेक्स ने 50 अंकों की मजबूती दिखायी है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी थोड़ी खरीदारी दिख रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 9:48 AM

मुंबई : बजट से पहले बुधवार को घरेलू बाजारों ने सुस्त शुरुआत की है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी तक की तेजी नजर आ रही है. निफ्टी 8575 के आसपास है, जबकि सेंसेक्स ने 50 अंकों की मजबूती दिखायी है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी थोड़ी खरीदारी दिख रही है. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.3 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 सूचकांक में 0.25 फीसदी की तेजी आयी है। बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक 0.25 फीसदी बढ़ा है.

वहीं, बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी बढ़कर 19,575 के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी के सार्वजिनक क्षेत्र के बैंकों का सूचकांक में 1.2 फीसदी की मजबूती आयी है. हालांकि, आईटी और फार्मा शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं.

फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 61 अंक यानि 0.2 फीसदी बढ़कर 27,717 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 18 अंक यानि 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 8580 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में ग्रासिम, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारती इंफ्राटेल, एसबीआई, अदानी पोर्ट्स, एसबीआई, एचडीएफसी, मारुति-सुजुकी और बीएचईएल 2.2-0.75 फीसदी तक बढ़े हैं. हालांकि, दिग्गज शेयरों में आइडिया सेल्युलर, एचसीएल टेक, इंफोसिस, अरविंदो फार्मा, टीसीएस, भारती एयरटेल, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक 4.7-0.75 फीसदी तक गिरे हैं.

रुपये की मजबूत शुरुआत

वहीं, शेयर बाजारों की चाल के उलट बुधवार को रुपये की शुरुआत शानदार मजबूती के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे की मजबूती के साथ 67.65 के स्तर पर खुला है, जो 14 दिसंबर के बाद रुपये का अब तक का सबसे मजबूत स्तर है. वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपये में मंगलवार को भी मजबूती दिखी थी. डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 9 पैसे बढ़कर 67.87 के स्तर पर बंद हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version