माल्या के विमान की होगी निलामी

नयी दिल्ली : सेवा कर विभाग शराब कारोबारी विजय माल्या की ठप किंगफिशर एयरलाइंस के कॉरपोरेट जेट की 15-16 मार्च को नीलामी करेगा.विभाग को एयरलाइन से 535 करोड रुपये के बकाये की वसूली करनी है. मुंबई में विभाग ने कॉरपोरेट जेट एयरबस की नीलामी के लिए वैश्विक निविदा निकाली है. यह विमान मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 6:23 PM
an image

नयी दिल्ली : सेवा कर विभाग शराब कारोबारी विजय माल्या की ठप किंगफिशर एयरलाइंस के कॉरपोरेट जेट की 15-16 मार्च को नीलामी करेगा.विभाग को एयरलाइन से 535 करोड रुपये के बकाये की वसूली करनी है. मुंबई में विभाग ने कॉरपोरेट जेट एयरबस की नीलामी के लिए वैश्विक निविदा निकाली है. यह विमान मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खडा है.

नीलामी के नोटिस में कहा गया है कि बोली प्रक्रिया सेवा कर विभाग के बिक्री एजेंट एमएसटीसी द्वारा 15-16 मार्च को किया जाएगा। बोली पूर्व सत्यापन के अनुसार बोली लगाने वाली कंपनियां विभाग से विमान के बारे में स्पष्टीकरण ले सकती हैं. संभावित बोली लगाने वाली कंपनियों को 14 मार्च तक एमएसटीसी के पास बोली पूर्व अग्रिम राशि जमा करानी होगी। भारतीय कंपनियांे के लिए यह 50 लाख रपये तथा विदेशी इकाइयों के लिए 75,000 डॉलर होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version