for testing purpset
न्यूयार्क : जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन ने अमेरिकी बाजार में करीब छह लाख वाहन वापस मंगाये हैं. इनमें से ज्यादातर प्रीमियम ऑडी वाहन हैं. कंपनी ने इन वाहनों में एयरबैग में गड़बड़ी या आग लगने की आशंका की वजह से इन्हें वापस मंगाया है.
राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (एनएचटीएसए) ने कल अपनी वेबसाइट पर कहा कि अभी तक इस समस्या की वजह से किसी तरह का हादसा नहीं हुआ है.
चीन और इस्राइल में 2016 में कई घटनाओं के बाद कंपनी ने अमेरिकी बाजार में वाहन वापस लेने का फैसला किया है. कंपनी ने कहा कि उसके डीलर इन वाहनों में आवश्यक मरम्मत करेंगे और खराब कलपुर्जों को मुफ्त में बदलेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.