नोटबंदी एक सहासिक फैसला, जीएसटी से बेहतर होगा टैक्स प्रशासन : जेटली

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी को सरकार की सबसे सहासिक कदम बताया. आज उन्होंने नोटबंदी के फैसले पर राय रखते हुए पर कहा कि नोटंबदी के बाद बैंकों में काफी पैसा आया है. इससे ब्याज दर नीचे हो जायेगी. करीब 86 प्रतिशत मुद्रा को चलन से बाहर किया जाना सकल घरेलू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2017 12:23 PM
an image

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी को सरकार की सबसे सहासिक कदम बताया. आज उन्होंने नोटबंदी के फैसले पर राय रखते हुए पर कहा कि नोटंबदी के बाद बैंकों में काफी पैसा आया है. इससे ब्याज दर नीचे हो जायेगी. करीब 86 प्रतिशत मुद्रा को चलन से बाहर किया जाना सकल घरेलू उत्पाद का 12.2 प्रतिशत बैठता है. इससे देश की अर्थव्यवस्था पर अच्छे प्रभाव पड़ेंगे.

बैंकों के बाहर कतारें खत्म हो गयी है. व्यवस्था में नकदी डालने का काम आगे बढ़ रहा है.नकदी कम करने से अपराध और आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त नहीं किया जा सकता, लेकिन इससे उन्हें कड़ा झटका दिया जा सकता है. वित्त मंत्री ने कहा कि नोटबंदी अन्य सुधारों की तरह उलटफेर करने वाला है. क्योंकि ये पुरानी स्थिति को बदलने का काम करती है. जीएसटी को लेकर बात करते हुए वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि इस साल देश में जीएसटी लागू हो जायेगी. देश का टैक्स प्रशासन और बेहतर होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version