खुशखबरी : बंद नहीं होगा JIO का फ्री ऑफर, रिलायंस ने TRAI को दे दिया है जवाब!
नयी दिल्ली : रिलायंस जियो ने ट्राई की ओर से पूछे गये सवालों का जवाब दे दिया है और कंपनी का दावा है कि ट्राई उनके जवाब से जरुर संतुष्ट हो जायेगा. ऐसे में उम्मीद है कि जियो की ओर से ग्राहकों को मिलने वाली हैपी न्यू ईयर ऑफर जारी रहेगा और ग्राहकों को 31 […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2016_12largeimg30_Dec_2016_151305266.jpg)
नयी दिल्ली : रिलायंस जियो ने ट्राई की ओर से पूछे गये सवालों का जवाब दे दिया है और कंपनी का दावा है कि ट्राई उनके जवाब से जरुर संतुष्ट हो जायेगा. ऐसे में उम्मीद है कि जियो की ओर से ग्राहकों को मिलने वाली हैपी न्यू ईयर ऑफर जारी रहेगा और ग्राहकों को 31 मार्च 2017 तक फ्री डाटा और फ्री कॉल की सुविधा मिलती रहेगी. हालांकि अभीतक ट्राई ने रिलायंस जियो के जवाब में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
गौरतलब है कि मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस जियो ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) से कहा है कि उसका ताजा वॉयस और डाटा पेशकश मौजूदा नियमनों का उल्लंघन नहीं करती हैं. इन नियमनों के तहत प्रचार के लिए किसी तरह की पेशकश की अवधि 90 दिन की अवधि के लिए हो सकती है. ट्राई ने कंपनी से अपनी मुफ्त कॉल और डाटा पेशकश को बढ़ाकर 31 मार्च, 2017 तक करने के लिए स्पष्टीकरण मांगा था. प्रचार के लिए पेशकश की 90 दिन की अवधि 4 दिसंबर को समाप्त हो गयी है.
जियो ने ट्राई को अपनी हैपी न्यू ईयर पेशकश के बारे में विस्तार से नोट भेजा है. इसमें बताया गया है कि उसकी यह पेशकश शुरुआती पेशकश से कैसे भिन्न है और यह बाजार बिगाड़ने वाली नहीं है. ट्राई ने 20 दिसंबर को जियो को पत्र भेजकर पूछा था कि क्यों न उसकी हैपी न्यू ईयर पेशकश को नियामकीय दिशानिर्देशों का उल्लंघन माना जाए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.