एयरटेल पेमेंट बैंक ने दो दिनों में 10,000 से अधिक बचत खाते खोले

नयी दिल्ली : एयरटेल पेमेंट बैंक ने कहा कि राजस्थान में पायलट परियोजना के तहत दो दिन के भीतर 10,000 से अधिक ग्राहकों ने बचत खाते खोले.एयरटेल पेमेंट बैंक ने एक बयान में कहा कि ये खाते खोलने वाले ज्यादातर छोटे शहरों एवं ग्रामीण इलाकों के हैं. यह ऐसे क्षेत्रों में बैंक सेवाओं की वृद्धि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2016 5:18 PM
an image

नयी दिल्ली : एयरटेल पेमेंट बैंक ने कहा कि राजस्थान में पायलट परियोजना के तहत दो दिन के भीतर 10,000 से अधिक ग्राहकों ने बचत खाते खोले.एयरटेल पेमेंट बैंक ने एक बयान में कहा कि ये खाते खोलने वाले ज्यादातर छोटे शहरों एवं ग्रामीण इलाकों के हैं. यह ऐसे क्षेत्रों में बैंक सेवाओं की वृद्धि की संभावना को रेखांकित करता है.

पिछले सप्ताह एयरटेल पेमेंट बैंक पहला भुगतान बैंक बना जिसने पायलट आधार पर राजस्थान में सेवा की शुरुआत की.एयरटेल पेमेंट बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशि आरोड़ा ने कहा, ‘‘हम देश में बचत खाता जमा पर उच्च ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं. साथ ही एक लाख रुपये का व्यक्तिगत बीमा दिया जा रहा है.नये ग्राहकों को जोड़ने के लिये आने वाले दिनों में और लाभ की पेशकश की जाएगी.’ राजस्थान में एयरटेल बैंक ने 10,000 एयरटेल खुदरा केंद्रों पर पायलट सेवाएं शुरू की. ये केंद्र बैंक केंद्र के रूप में भी काम करते हैं. राजस्थान में ऐसे दो तिहाई बैंक केंद्र ग्रामीण इलाकों में हैं. एयरटेल बैंक की राजस्थान में साल के अंत तक 100,000 केंद्रों के नेटवर्क की योजना है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version