सुधाराें को आगे बढ़ा रही है सरकार : अमिताभ कान्त

नयीदिल्ली : नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी (सीइओ) अमिताभ कान्त ने आज भारत द्वारा किए जा रहे बुनियादी सुधाराें को उल्लेख किया. इस्राइल के राष्ट्रपति र्यूवेन रिवलिन की मौजूदगी में कान्त ने सरकार द्वारा जीएसटी तथा पुराने बड़े नोटाें को बंद करने जैसे कदमाें उल्लेख किया. इससे अगले तीन दशक में देश 9 से 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 8:32 PM
an image

नयीदिल्ली : नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी (सीइओ) अमिताभ कान्त ने आज भारत द्वारा किए जा रहे बुनियादी सुधाराें को उल्लेख किया. इस्राइल के राष्ट्रपति र्यूवेन रिवलिन की मौजूदगी में कान्त ने सरकार द्वारा जीएसटी तथा पुराने बड़े नोटाें को बंद करने जैसे कदमाें उल्लेख किया. इससे अगले तीन दशक में देश 9 से 10 प्रतिशत की स्थिर वृद्धि दर हासिल कर सकेगा.

अमिताभ कान्त ने कहा कि ‘‘हम भारत में बुनियादी सुधाराें को आगे बढ़ा रहे हैं. इनमें दिवाला कानून से लेकर जीएसटी तथा नोटबंदी शामिल है.” कान्त ने इस बात पर जोर दिया कि आने वाले वर्षों में इन सुधाराें का देश की वृद्धि पर बड़ा प्रभाव देखने को मिलेगा. उन्हाेंने कहा कि फिलहाल भारत छोटी अवधि की परेशानी तथा दीर्घावधि के लाभ की स्थिति से गुजर रहा है.

कान्त ने कहा कि हमारी महत्वाकांक्षा अगले तीन दशक में 9 से 10 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल करना है. रिवलिन को संबोधित करते हुए कान्त ने कहा कि हम भारतीय आपके बड़े प्रशंसक हैं और भारत की आतंकवाद से लडाई में आपका सहयोग चाहते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version