for testing purpset
नयीदिल्ली : बैंकाें और डाकघराें के बाहर कतार समाप्त होती नहीं दिख रही है. ऐसे में सरकार ने आज कहा कि एक सप्ताह में दो लाख में से आधी एटीएम मशीनाें को 500 और 2,000 के नए नोटों के अनुरुप व्यवस्थित कर लिया जाएगा. एक अधिकारी ने बताया कि सरकार 500 नोटाें को छपाई को बढ़ा रही है जिससे इसे जल्द से जल्द लोगों को उपलब्ध कराया जा सके.
फिलहाल एटीएम से निकासी की सीमा बचत बैंक खाताें से 2,500 रुपये प्रतिदिन की है, लेकिन ज्यादातर एटीएम से सिर्फ 2,000 या 100 के नोट निकल रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि करीब 50 प्रतिशत एटीएम को एक सप्ताह में व्यवस्थित कर लिया जाएगा, जिससे इनसे 500 और 2,000 के नोट निकल सकेंगे. उन्हाेंने कहा कि इसके अलावा सरकार ऑफ साइट एटीएम में भी नकदी उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.