for testing purpset
नयी दिल्ली: मोबाइल भुगतान और ई-वाणिज्य क्षेत्र की कंपनी पेटीएम अपने ऑफलाइन दुकानदारों के नेटवर्क का विस्तार करने के लिए 10,000 से ज्यादा एजेंटों की भर्ती करेगी और चालू वित्त वर्ष के अंत तक इनकी संख्या बढ़ाकर 20 लाख से अधिक करेगा.
चीन के अलीबाबा समूह से निवेश प्राप्त पेटीएम के पास मौजूदा समय में उसके मंच पर 4000 एजेंट और एक लाख से अधिक ऑफलाइन दुकानदार हैं.कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित सिन्हा ने बताया कि देशभर में हमारे लाखों ग्राहक ऑफलाइन लेन-देन के लिए पेटीएम वालेट की सेवा लेते हैं. हमारे लिए सबसे बडा अवसर देश के हर कस्बे और शहर में मौजूद होना है. हम वहां तेजी से पहुंचना चाहते हैं. हम भारत के भुगतान नेटवर्क को और मजबूत बनाकर इसे देश का सबसे बड़ा भुगतान नेटवर्क बनाने का प्रयास जारी रखेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.