for testing purpset
मुंबई:बैंकों को जनता की 100रुपये के नोट की जरूरत को पूरा करने के लिए रिजर्व बैंक कदम उठा रहा है.केंद्रीय बैंक एक ऐसी पायलट योजना पर काम कर रहा है जिसके तहत देशभर में 10 प्रतिशत एटीएम से विशिष्टरूप से सिर्फ 100 के नोट निकलेंगे.
केंद्रीय बैंक की अधिसूचनामें कहा गया है, ‘‘स्वच्छ नोट की नीति के तहत जनता की 100 रुपये के नोट की उचितजरूरत को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. बैंकाें को अपने एटीएममें पर्याप्त संख्यामें 100 रुपये का नोट डालना चाहिए.’बैंकों को इस दिशामें प्रोत्साहित करने को एक पायलट परियोजनाशुरू करने का फैसला किया गया है जिसके तहत देश में 10 प्रतिशत एटीएम से विशिष्टरूप से 100 के नोट निकाले जा सकेंगे.
रिजर्व बैंक ने कहा कि ऐसेमेंबैंकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने 10 प्रतिशत एटीएममें यह व्यवस्था सुनिश्चितकरें. रिजर्व बैंक ने हाल में बैंकों के उन कदमाें की समीक्षा की जिसके तहत ऐसे एटीएम लगाए जाने हैं जो कम मूल्य का नोट दें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.