महिंद्रा ने E-20 प्लस हैचबैक कार की लांच, कीमत 5.46 लाख रुपये से शुरू

नयी दिल्ली : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने इलैक्ट्रॉनिक वाहनों की श्रेणी का विस्तार करते हुए छोटी कार ई20 प्लस पेश की. इसकी दिल्ली के शोरुम में कीमत 5.46 लाख रुपये से 8.46 लाख रुपये तक है. कंपनी के कार्यकारी निदेशक पवन गोयनका ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘भारत में एकीकृत और इलैक्ट्रिक गतिशीलता समाधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 7:28 PM
an image

नयी दिल्ली : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने इलैक्ट्रॉनिक वाहनों की श्रेणी का विस्तार करते हुए छोटी कार ई20 प्लस पेश की. इसकी दिल्ली के शोरुम में कीमत 5.46 लाख रुपये से 8.46 लाख रुपये तक है. कंपनी के कार्यकारी निदेशक पवन गोयनका ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘भारत में एकीकृत और इलैक्ट्रिक गतिशीलता समाधान प्रदान करने में कंपनी अग्रणी रही है और हमारा प्रयास है कि हर श्रेणी में अधिक प्रयोग किये जा सकने वाले इलैक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करें.’

उन्होंने कहा कि कंपनी की ई-वाहन श्रेणी में और विस्तार करने की योजना है. कंपनी ने बाजार में ई20 प्लस के शुरुआती संस्करण पी2 की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन इसके पी4, पी6 और पी8 संस्करण की कीमत 5.46 लाख रुपये से 8.46 लाख रुपये के बीच है. यह वाहन एक बार चार्ज किए जाने के बाद 140 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है और 85 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार को पा सकता है. कंपनी ने ई-तकनीक पर 800 करोड़ रुपये का निवेश किया है और अभी वह ई20, ईवेरिटो और ईसुप्रो की बिक्री करती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version