महिंद्रा Mojo Tourer का नया मॉडल लांच, कीमत 1.89 लाख रुपये

मुंबई : दुपहिया वाहन कंपनी महिंद्रा टू-व्हीलर्स ने दिल्ली में अपनी मोजो टूरर का नया संस्करण पेश किया है जिसकी शोरुम में कीमत 1,88,850 रुपये है. इस मोटरसाइकिल में एसेसरीज की विस्तृत रेंज को जोड़ा गया है. कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक (बिक्री, विपणन एवं उत्पाद योजना) नवनीत मल्होत्रा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2016 6:26 PM
an image

मुंबई : दुपहिया वाहन कंपनी महिंद्रा टू-व्हीलर्स ने दिल्ली में अपनी मोजो टूरर का नया संस्करण पेश किया है जिसकी शोरुम में कीमत 1,88,850 रुपये है. इस मोटरसाइकिल में एसेसरीज की विस्तृत रेंज को जोड़ा गया है. कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक (बिक्री, विपणन एवं उत्पाद योजना) नवनीत मल्होत्रा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दिल्ली के युवाओं के बीच मोटरसाइकिल के साथ एसेसरीज (अतिरिक्त वस्तुएं) लगाने का चलन बढ़ रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने यह नया संस्करण पेश किया है.’

विज्ञप्ति के अनुसार कंपनी ने इसे मैग्नेटिक टैंक बैग, सैडल बैग, कॅरियर, मोबाइल होल्डर, फ्रंट गार्ड, पैनियर माउंट और फॉग लैंप जैसे एसेसरीज से लैस किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version