माल्या की किंगफिशर विला को खरीदने में रूचि दिखा रहा है होटल, मीडिया उद्योग
मुंबई: संकटग्रस्त किंगफिशर एयरलाइंस की कई संपत्तियों की नीलामियों में एक भी खरीदार सामने नहीं आया है, लेकिन समूह की समुद्र के पास स्थित गोवा की किंगफिशर विला के प्रति होटल उद्योग और मीडिया समूहों के करीब आधा दर्जन खिलाडियों की रुचि दिखाई है. भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले 17 बैंकों के कंसोर्टियम को […]
मुंबई: संकटग्रस्त किंगफिशर एयरलाइंस की कई संपत्तियों की नीलामियों में एक भी खरीदार सामने नहीं आया है, लेकिन समूह की समुद्र के पास स्थित गोवा की किंगफिशर विला के प्रति होटल उद्योग और मीडिया समूहों के करीब आधा दर्जन खिलाडियों की रुचि दिखाई है. भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले 17 बैंकों के कंसोर्टियम को यूनाइटेड स्पिरिट्स के साथ चली लंबी कानूनी लडाई के बाद इस साल मई में विला का कब्जा मिला था. बैंकों का गठजोड़ इसी महीने विला की नीलामी करने जा रहा है. इस विला का स्वामित्व यूनाइटेड ब्रूवरीज होल्डिंग्स के पास था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.