पेट्रोल के दाम 3.38 रुपये प्रति लीटर बढे, डीजल 2.67 रुपये महंगा

नयी दिल्ली : पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम आज 3.38 रुपये प्रति लीटर बढा दिए जबकि डीजल 2.67 रुपये प्रति लीटर महंगा करने की घोषणा की. इस तरह से पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में दो महीने की गिरावट का क्रम थम गया है. देश की प्रमुख पेट्रोलियम कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन ने कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 9:22 PM
an image

नयी दिल्ली : पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम आज 3.38 रुपये प्रति लीटर बढा दिए जबकि डीजल 2.67 रुपये प्रति लीटर महंगा करने की घोषणा की.

इस तरह से पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में दो महीने की गिरावट का क्रम थम गया है. देश की प्रमुख पेट्रोलियम कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन ने कहा है कि नयी दरें आज मध्यरात्रि से लागू होंगी. इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम मौजूदा 60.09 रुपये से बढकर 63.47 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे.
इसी तरह दिल्ली में डीजल के दाम 50.27 रुपये से बढकर 52.94 रुपये होंगे. कंपनियों का कहना है कि बीते पखवाडे में अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में 13 प्रतिशत की बढोतरी के कारण इ’धन कीमत में यह वृद्धि जरुरी थी। इसेस पहले दो महीने में इनके दाम चार बार घटाए गए थे। इससे दिल्ली में पेट्रोल का दाम कुल मिलाकर 5.56 रुपये व डीजल का दाम 4.92 रुपये प्रति लीटर कम हुआ था.
आईओसी के बयान में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मौजूदा स्तर को देखते हुए पेट्रोल व डीजल के दाम बढाने वांछित हैं. आईओसी के साथ साथ हिंदुस्तान पेट्रोलियम व भारत पेट्रोलियम हर महीने की पहली व 16वीं तारीख को पेट्रोल व डीजल के दाम में संशोधन करती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version