HYUNDAI ने लांच की नयी एलांट्रा, कीमत 12.99 लाख से शुरू
HYUNDAI कंपनी ने भारतीय बाजार में नयी एलांट्रा कार पेश की है. इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये है. वहीं डीजल इंजन वाले एलांट्रा की कीमत 19 लाख रुपये है. भारत में इसका मुकाबला टोयोटा कोरोला, स्कोडा और फॉक्सवैगन जेट से होगा.हुंडई ने इस बार डिजाइन और स्टाइल पर खास ध्य़ान दिया है. पांच वेरिएंट में […]
HYUNDAI कंपनी ने भारतीय बाजार में नयी एलांट्रा कार पेश की है. इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये है. वहीं डीजल इंजन वाले एलांट्रा की कीमत 19 लाख रुपये है. भारत में इसका मुकाबला टोयोटा कोरोला, स्कोडा और फॉक्सवैगन जेट से होगा.हुंडई ने इस बार डिजाइन और स्टाइल पर खास ध्य़ान दिया है.
पांच वेरिएंट में लांच हुए एलांट्रा अपने पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा बोल्ड और स्टाइलिश है. कंपनी के मुताबिक नयी एलांट्रा में 53 प्रतिशत हाई स्ट्रेन्थ स्ट्रक्चरल रिजीडिटी स्टील का प्रयोग किया गया है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है. जहां तक बात ड्राइविंग कंफर्ट या हैंडलिंग की है – इस बार हुंडई ने खास ध्यान दिया. अपने पुराने मॉडल की तुलना में 20 मिमी लंबी और 25 मिमी चौड़ी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.