रेटिंग एजेंसी ने बताया, क्यों नहीं सफल हो पा रही है ‘मेक इन इंडिया” ?
मुंबई: रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने आज कहा कि देश का खराब बुनियादी ढांचा सरकार के महत्वाकांक्षी ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम में ‘सबसे बडी बाधा’ है.एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के ऋण विश्लेषक अभिषेक डांगरा ने संवाददाताओं से कहा,‘ सरकार के महत्वाकांक्षी मेक इन इंडिया कार्यक्रम में बुनियादी ढांचा सबसे बडी बाधा है. ‘ कुछ अनुमानों […]
मुंबई: रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने आज कहा कि देश का खराब बुनियादी ढांचा सरकार के महत्वाकांक्षी ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम में ‘सबसे बडी बाधा’ है.एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के ऋण विश्लेषक अभिषेक डांगरा ने संवाददाताओं से कहा,‘ सरकार के महत्वाकांक्षी मेक इन इंडिया कार्यक्रम में बुनियादी ढांचा सबसे बडी बाधा है. ‘ कुछ अनुमानों के अनुसार बुनियादी ढांचे में कमी के कारण जीडीपी के पांच प्रतिशत तक का नुकसान हो रहा है और इसमें सुधार से निर्यात प्रतिस्पर्धी क्षमता बढेगी.
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि चीन भी बुनियादी ढांचे के मोर्चे पर समस्याओं का सामना कर रहा है.उन्होंने का बुनियादी ढांचे में लगाए जाने वाले हर एक रुपये परिणामी प्रभाव होता है और इससे जीडीपी को दो रुपये की मदद मिलती है
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.