होंडा ने भारत में किया 1.90 लाख कारों का रिकॉल किया

नयी दिल्ली : होंडा कंपनी ने भारत में 1.90 लाख कार को रिकॉल किया है. इन कारों में रिकार्ड अकार्ड , सी आर-वी , सिविक सिटी जैसे कार शामिल है. हौंडा ने खराब एयरबैग की वजह से कारों को वापस बुलाया है. कंपनी ने कहा कि टकाटा एयरबैग को पूरे देशभर में होंडा कार डीलरशिप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 5:35 PM
an image

नयी दिल्ली : होंडा कंपनी ने भारत में 1.90 लाख कार को रिकॉल किया है. इन कारों में रिकार्ड अकार्ड , सी आर-वी , सिविक सिटी जैसे कार शामिल है. हौंडा ने खराब एयरबैग की वजह से कारों को वापस बुलाया है.

कंपनी ने कहा कि टकाटा एयरबैग को पूरे देशभर में होंडा कार डीलरशिप के यहां चरणबद्ध ढंग से मुफ्त में बदला जाएगा. सीआर-वी और सिवि‍क के लिए यह अभियान तुरंत प्रभाव से शुरू होगा, जबकि अन्‍य प्रभावित मॉडल्‍स में इनफ्लेटर्स को सितंबर 2016 से बदलना शुरू किया जाएगा. कंपनी इसके लिए ग्राहकों से सीधे संपर्क करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version