शेयर बाजार में रौनक, 259 अंक उछलकर सेंसेक्स 27000 पर बंद

मुंबई :दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 259.33 अंक उछलकर 26,999.72 पर बंद हुआ. ऐसा वैश्विक संकेतों और मॉनसून सत्र में जीएसटी के पारित होने की उम्मीदों के कारण हुआ. साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 83.75 अंक की बढत के साथ 8,287.75 अंक पर बंद हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2016 10:37 AM

मुंबई :दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 259.33 अंक उछलकर 26,999.72 पर बंद हुआ. ऐसा वैश्विक संकेतों और मॉनसून सत्र में जीएसटी के पारित होने की उम्मीदों के कारण हुआ. साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 83.75 अंक की बढत के साथ 8,287.75 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी उछाल देखने को मिली.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज तेजी के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 27000 के काफी करीब पहुंच गया. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 227 अंकों की बढ़त के साथ 26,967 अंक पर पहुंचा. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 64 अंकों की तेजी के साथ 8,268 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में पिछले दिनों की ही तरह तेजी देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 89 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि स्मॉलकैप के शेयरों में 117 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है. कल बुधवार को मोदी सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है. इससे भी बाजार में रौनक लौटी है.

बुधवार को सदन के मौनसून सत्र के तिथि की भी घोषणा की गयी. वैंकैया नायडू ने इसकी घोषणा की और कहा कि इस सत्र में जीएसटी पारित हो सकता है.ब्रेक्जिट के झटके से भारतीय बाजार लगभग उबर गया है. सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कई उपायों तथा संसद के आगामी मानसून सत्र में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पारित होने की उम्मीद के बीच बाजार में तेजी आई. सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए सातवें वेतन आयोग के क्रियान्वयन को मंजूरी दे दी है. इससे वाहन और खुदरा कंपनियों के शेयरों में जोरदार बढत दर्ज हुई.

आयोग ने वेतन में कुल 23.5 प्रतिशत बढोतरी की सिफारिश की है. सरकार ने आज कहा कि उसके पास मानसून सत्र में जीएसटी विधेयक को पारित कराने के लिए ‘पर्याप्त’ संख्याबल है. संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हो रहा है. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिनभर सकारात्मक दायरे में रहने के बाद अंत में 215.84 अंक या 0.81 प्रतिशत की बढत से 26,740.39 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी महत्वपूर्ण 8,200 अंक के स्तर को छूने के बाद अंत में 76.15 अंक या 0.94 प्रतिशत के लाभ से 8,204 अंक पर बंद हुआ. यह 15 जून के बाद एक सत्र में निफ्टी की सबसे अधिक बढत का आंकडा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 लाभ में रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version