ओबामा ने विदेशी कंपनियों से की अमेरिका में निवेश की अपील
वाशिंगटन : भारतीय कृषि प्रौद्योगिकी कंपनी की मिसाल देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज विदेशी कंपनियों को यहां विनिर्माण केंद्र स्थापित करने का आमंत्रण दिया और अपील की कि वे अमेरिका में निवेश करें. उन्होंने अमेरिका में विदेशी निवेश आकर्षित करने से जुडे एक सालाना समारोह सेलेक्टयूएसए इन्वेस्टमेंट में कहा, ‘2015 में इसी […]
वाशिंगटन : भारतीय कृषि प्रौद्योगिकी कंपनी की मिसाल देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज विदेशी कंपनियों को यहां विनिर्माण केंद्र स्थापित करने का आमंत्रण दिया और अपील की कि वे अमेरिका में निवेश करें. उन्होंने अमेरिका में विदेशी निवेश आकर्षित करने से जुडे एक सालाना समारोह सेलेक्टयूएसए इन्वेस्टमेंट में कहा, ‘2015 में इसी तरह के एक सम्मेलन में सूरत की कृषि प्रौद्योगिकी कंपनी की मिसौरी के आर्थिक विकास प्रतिनिधियों से हुई और साल भर के भीतर उन्होंने सेंट लुईस में अपने अमेरिकी मुख्यालय की स्थापना की. हम चाहते हैं इसी तरह की और सफल कहानियां रची जाएं.’
ओबामा ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि आप अमेरिका में ज्यादा निवेश करें. हम उन रोजगार के मौकों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं जैसे आप वैश्विक स्तर पर सफल होन के लिए अमेरिकी कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए तैयार हैं. मेरा मानना है कि अमेरिका में निवेश आपका बेहतरीन कारोबारी फैसला होगा.’ इस समारोह में कई भारतीय कंपनियों हिस्सा ले रही हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.