सरकार 10,000 नये एलपीजी वितरक नियुक्त करेगी

नयी दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज कहा कि सरकार नई प्रक्रिया के तहत इस साल 10,000 नये एलपीजी वितरक नियुक्त करेगी ताकि 2018 तक देश भर में स्वच्छ ईंधन पहुंचाया जा सके. उन्होंने कहा, ‘‘देश में फिलहाल करीब 16,000 डीलर हैं.हम इसमें 10,000 नये तरलीकृत पेट्रोलियम गैस डीलरशिप जोडेंगे. हमने 2016 को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 7:31 PM
an image

नयी दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज कहा कि सरकार नई प्रक्रिया के तहत इस साल 10,000 नये एलपीजी वितरक नियुक्त करेगी ताकि 2018 तक देश भर में स्वच्छ ईंधन पहुंचाया जा सके. उन्होंने कहा, ‘‘देश में फिलहाल करीब 16,000 डीलर हैं.हम इसमें 10,000 नये तरलीकृत पेट्रोलियम गैस डीलरशिप जोडेंगे.

हमने 2016 को एलपीजी उपभोक्ता वर्ष घोषित किया था और यह 2018 तक स्वच्छ रसाई गैस देश की पूरी आबादी को उपलब्ध कराने का एक और प्रयास है.” प्रधान ने कहा कि करीब 2,000 एजेंसियां बनाये जाने की प्रक्रिया में हैं और शेष रसोई गैस वितरक अगले दो चरणों में बनाये जाएंगे. देश में फिलहाल 27 करोड एलपीजी गैस कनेक्शन है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version