एक जून से पड़ेगी महंगाई की मार, आधा प्रतिशत कृषि सेस व एक प्रतिशत लक्जरी टैक्स का बोझ

नयी दिल्ली :बुधवारको एक जून है और इस दिनआर्थिक मोर्चे पर सरकार के कड़े फैसलेकाबोझ आम आदमी पर पड़ने वाला है.सरकारकाआधा प्रतिशत कृषि सेसयानीकृषि उपकर कल से प्रभावी हो जायेगा,जाेसर्विस टैक्स मेंजुड़ेगा और उपभोक्तासेवाएंव वस्तुएं आधा प्रतिशत अधिक मजबूत हो जायेंगी. कल से सर्विस टैक्स 15 प्रतिशत हो जायेगा.एकजून से रेस्टोरेंट में खाना खाना, मल्टीप्लेक्सयाथियेटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 11:17 AM
an image

नयी दिल्ली :बुधवारको एक जून है और इस दिनआर्थिक मोर्चे पर सरकार के कड़े फैसलेकाबोझ आम आदमी पर पड़ने वाला है.सरकारकाआधा प्रतिशत कृषि सेसयानीकृषि उपकर कल से प्रभावी हो जायेगा,जाेसर्विस टैक्स मेंजुड़ेगा और उपभोक्तासेवाएंव वस्तुएं आधा प्रतिशत अधिक मजबूत हो जायेंगी. कल से सर्विस टैक्स 15 प्रतिशत हो जायेगा.एकजून से रेस्टोरेंट में खाना खाना, मल्टीप्लेक्सयाथियेटर में मूवी देखना, हवाई जहाजयाट्रेनकी यात्रा करना, क्रेडिट कार्डव डेविट कार्ड से खरीदारी, घूमनाआदिआधा प्रतिशत महंगी हो जायेंगी.

इसकेदसलाख रुपयेसेऊपरकी गाड़ी की खरीदपरभी कल से एक प्रतिशत लक्जरी टैक्स लागू होगा, जिससे वे भीएकप्रतिशत अधिकमहंगी हाेजायेंगी. इसके अलावा पांच लाख से अधिक की नकद ज्वेलरीखरीद पर एक प्रतिशतटैक्स लगेगा, जोज्वेलर्स आपसे खरीदारी के समय हीकाटलेगा. पहले केंद्र सरकार ने यह सीमा दो लाख रुपये की रखी थी, जिसे विरोध के बाद बढ़ा कर पांच लाख रुपये कर दिया गया.

नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में सर्विस टैक्स को 12.36 प्रतिशत से बढ़ा कर 15 प्रतिशत कर दिया. यह ढाई प्रतिशत से भी अधिक की वृद्धि है. पिछले साल मोदी सरकार ने आधा प्रतिशत स्वच्छता सेस लगाया था और इस साल आधा प्रतिशत कृषि सेस लगाया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version