for testing purpset
नयी दिल्ली : पांच साल के लंबे अंतराल के बाद स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर सहित सहायक बैंकों ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में विलय का प्रस्ताव किया है. सूत्रों ने बताया कि इन बैंकों के निदेशक मंडलों ने अपने मातृ संगठन भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ विलय का आज प्रस्ताव किया. सूत्रों ने बताया कि एसबीआई के केंद्रीय बोर्ड की बैठक में विलय के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. इस बीच, बैंक यूनियनों के एक वर्ग ने इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा है कि यदि सरकार और एसबीआई इस प्रस्ताव को मंजूर करते हैं तो वे हडताल करेंगे.
ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा कि एसबीआई के सभी सहायक बैंकों के कर्मचारी 20 मई को हडताल पर जाएंगे. देश के सबसे बडे बैंक एसबीआई के पांच सहायक बैंकों में – स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक आफ पटियाला, स्टेट बैंक आफ मैसूर तथा स्टेट बैंक आफ हैदराबाद शामिल है.
इनमें से स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक आफ मैसूर तथा स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर सूचीबद्ध हैं. एसबीआई ने सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र को 2008 में खुद में मिलाया था. उसके बाद 2010 में उसने स्टेट बैंक ऑफ इंदौर का विलय किया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.