एयरटेल ने इंटरनेट वीडियो सेवा शुरू करने पर मांगी ट्राई की राय

नयी दिल्ली : भारती एयरटेल ने इंट्रानेट का इस्तेमाल करते हुए विशेष वीडियो सेवा शुरू करने के बारे में दूरसंचार नियामक से संपर्क किया है और उसकी राय मांगी है. कंपनी नहीं चाहती कि इस मामले में नेट निरपेक्षता से जुडा कोई मुद्दा उठे इसलिए वह पहले ही स्थिति स्पष्ट करना चाहती है. एयरटेल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 8:52 PM
an image

नयी दिल्ली : भारती एयरटेल ने इंट्रानेट का इस्तेमाल करते हुए विशेष वीडियो सेवा शुरू करने के बारे में दूरसंचार नियामक से संपर्क किया है और उसकी राय मांगी है. कंपनी नहीं चाहती कि इस मामले में नेट निरपेक्षता से जुडा कोई मुद्दा उठे इसलिए वह पहले ही स्थिति स्पष्ट करना चाहती है. एयरटेल के मुख्य नियामक अधिकारी रवि पी गांधी ने इस बारे में ट्राई को पत्र भेजा है. एक प्रमुख वैश्विक कंटेट प्रदाता फर्म ने एयरटेल से संपर्क किया है कि वह कंपनी के क्लोज्ड इलेक्ट्रोनिक कम्युनिकेशंस नेटवर्क (सीईसीएन) पर विशेष रूप से एक वीडियो सेवा शुरू करना चाहती है.

पत्र में कहा गया है, ‘वैश्विक कंटेट भागीदारी के साथ्ज्ञ सीईसीएन पर हमारे ग्राहकों को विशेष पेशकश की यह व्यवस्था नियमों के अनुपालन में ही होगी लेकिन कुछ भागीदार इसे नेट निरपेक्षता के सिद्धांत के खिलाफ मान सकते हैं.’ एयरटेल ने इस बारे में संपर्क करने पर कोई टिप्पणी नहीं की. उल्लेखनीय है कि एयरटेल व सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक भारत में नेट निरपेक्षता को लेकर हुई बहस के केंद्र में रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version