रिलायंस जियो का वाणिज्यिक परिचालन अगले कुछ महीनों में
नयी दिल्ली : रिलांयस जियो इंफोकॉम आगामी महीनों में अपना वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर देगी. रिलायंस इंडस्टरीज ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. रिलायंस जियो नेटवर्क का परीक्षण सभी क्षेत्रों में काफी सामान्य रहा है. रिलायंस इंडस्टरीज लिमिटेड (आरआईएल) की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो ने अपने समूह कर्मचारियों, भागीदारों, खुदरा विक्रेताओं और सहायकों के लिये […]
नयी दिल्ली : रिलांयस जियो इंफोकॉम आगामी महीनों में अपना वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर देगी. रिलायंस इंडस्टरीज ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. रिलायंस जियो नेटवर्क का परीक्षण सभी क्षेत्रों में काफी सामान्य रहा है. रिलायंस इंडस्टरीज लिमिटेड (आरआईएल) की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो ने अपने समूह कर्मचारियों, भागीदारों, खुदरा विक्रेताओं और सहायकों के लिये पूर्ण दूरसंचार सेवा की शुरुआत 28 दिसंबर 2015 को परीक्षण के तौर पर कर दी थी.
आरआईएल ने एक वक्तव्य में कहा, ‘पांच लाख से अधिक उपयोक्ता नेटवर्क से जुडे हैं. शुरुआती प्रतिक्रिया काफी उत्साहवर्धक रही है और नेटवर्क के हर पहलू में कामकाज काफी सामान्य रहा है. आरआईएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि 4जी दूरसंचार और उच्च गति की ब्रांडबैंड सेवायें इस साल शुरू कर दी जायेंगी. हालांकि, उन्होंने इसके लिये कोई नीयत तिथि नहीं बताई.
कंपनी के वक्तव्य में आगे कहा गया है कि रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड पहली दूरसंचार आपरेटर होगी जिसके पास अखिल भारतीय स्तर का एकीकृत लाइसेंस होगा. इस सेवा के वाणिज्यिक रूप से शुरू किये जाने में देरी के बारे में रिलायंस जियो के रणनीतिक एवं योजना प्रमुख अंशुमन ठाकुर ने कहा, ‘देरी की कोई वजह नहीं है. पहली बार दुनिया में एलटीई प्रौद्योगिकी (4जी) का परीक्षण इतने बडे पैमाने पर किया जा रहा है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.