नयी दिल्ली: विशिष्ट किस्म की मोटरसाइकिलें बनाने वाली कंपनी रायल एन्फील्ड ने आज राजधानी में हर तरह की सडकों पर चलने वाली मोटरसायकिल ‘हिमालयन’ पेश की जिसकी कीमत दिल्ली में 1.73 लाख रुपये है.

यह कंपनी आइशर मोटर्स की दोपहिया वाहन इकाई है. रायल एनफील्ड ने दिल्ली में राज्य परिवहन विभाग के एक अप्रैल से पहले बीएस-3 उत्सर्जन मानदंड के अनुकूल दोपहिया वाहनों के पहले पंजीकरण की मंजूरी देने के बाद दिल्ली में यह मोटरसायकिल पेश की.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि हिमालय मोटरसायकिल दो रंगों – ग्रेनाइट और बर्फ – में उपलब्ध होगी और दिल्ली में इसकी बुकिंग सभी रायल एनफील्ड डीलरों के पास कराई जा सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.