1.31 करोड़ रुपये में मर्सिडीज ने उतारी 400 सेडान

नयी दिल्ली: जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने आज भारत में एस 400 सेडान उतारी है. इस कार की हैदराबाद शोरुम में कीमत 1.31 करोड रुपये है. कंपनी भारतीय बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. कंपनी ने शुरुआत में यहमॉडलहैदराबाद में पेश किया है. कंपनी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 6:47 PM
an image

नयी दिल्ली: जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने आज भारत में एस 400 सेडान उतारी है. इस कार की हैदराबाद शोरुम में कीमत 1.31 करोड रुपये है. कंपनी भारतीय बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. कंपनी ने शुरुआत में यहमॉडलहैदराबाद में पेश किया है. कंपनी का इरादा इसमॉडलका स्थानीय स्तर पर पुणे के चाकन संयंत्र में उत्पादन करने का है.

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी रोलैंड फॉल्गर ने बयान में कहा, ‘‘एस 400 को उतारे जाने के साथ हम एस क्लास माडल का और विस्तार कर रहे है. इससे हमारी प्रतिष्ठित एस क्लास खंड में उपस्थिति और मजबूत होगी.’ एस 400 तीन लीटर, वी6 पेट्रोल इंजन वाला माडल है. इस मॉडल में विभिन्न प्रकार के सुरक्षा फीचर्स शामिल किए गए हैं. इनमें आठ एयरबैग्स, इलेक्ट्रानिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा और एक एक्टिव पार्क एसिस्ट शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version