for testing purpset
नयी दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपनी प्रवेश स्तरीय मोटरसाइकिल सीडी 110 ड्रीम का एक नया संस्करण बाजार में उतारा है जिसकी दिल्ली शोरुम में कीमत 46,197 रुपये है. इस नए संस्करण में सेल्फ स्टार्ट की विशेषता है.कंपनी ने पिछले महीने आटो एक्सपो में इस नए संस्करण सीडी 110 ड्रीम डीलक्स (डीएक्स) को पहली बार प्रदर्शित किया था.
कंपनी ने कहा कि भारत में उसकी सबसे किफायती मोटरसाइकिल की बिक्री शुरू हो गई है और परीक्षण की स्थितियों में यह 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.