विजय माल्या को हाई कोर्ट से झटका, किंगफिशर के किंग को जाना पड़ सकता है जेल
नयी दिल्ली : उद्योगपति विजय माल्या पर जल्द ही शिकंजा कसा जा सकता है. हाईकोर्ट ने माल्या को तगड़ा झटका दिया. कोर्ट में डिफॉल्टर का टैग हटाने कि लिए माल्या ने याचिका दायर की थी लेकिन कोर्ट ने सुनवाई करने से इंकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि इस मामले की सुनवाई को लेकर उचित […]
नयी दिल्ली : उद्योगपति विजय माल्या पर जल्द ही शिकंजा कसा जा सकता है. हाईकोर्ट ने माल्या को तगड़ा झटका दिया. कोर्ट में डिफॉल्टर का टैग हटाने कि लिए माल्या ने याचिका दायर की थी लेकिन कोर्ट ने सुनवाई करने से इंकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि इस मामले की सुनवाई को लेकर उचित फोरम के पास जाये.
उधर इस बीच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि विजय माल्या विदेश भाग सकते है. गौरतलब है कि माल्या पर 7 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक एसबीआई ने बेंगलुरू डीआरटी को चार आवेदन दिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.