for testing purpset
नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ मनमोहन सिंह ने कहा कि बजट मिक्सड बैग बजट है. बजट में कोईबड़ा नया आइडिया नहीं दिया गया है. मनमोहन सिंह ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि 5 सालों में किसानों की आय दुगुना कर पाना असंभव है.उन्होंने कहा कि बजट में कोई बड़े आमूलचूल परिवर्तन की घोषणा नहीं की गयी है. हालांकि सिर्फ एक चीज किसानों की आय को दोगुणा करने को छोड़ करसरकार के पास कोई बड़ा आइडिया नहीं है. डाॅमनमोहन सिंह ने कहा कि सरकारने बताया नहीं किवह कैसे किसानोंकीआय को दुगुना करेगी. इस रोडमैप की घोषणा नहीं की गयी थी.
डा सिंह ने कहा कि हालांकि हमें इस बात से खुशी है कि सरकार ने राजकोषीय घाटे नियंत्रण का ध्यान रखा है और काफी हद तक इस पर काबू पा लिया है.गौरतलब है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्रीडाॅमनमोहन सिंह की गिनती दुनिया के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री के रूप मेंकी जाती है. 1991 में जब भारत की अर्थव्यवस्था बेहद बुरे दौर से गुजर रही थी, तबडामनमोहन सिंह वित्त मंत्री थे. उन्होंने देश में उदारीकरणपरजोर दिया और देश कीआर्थिकस्थिति पटरी पर आयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.