29 फरवरी की हड़ताल में SBI और इंडियन बैंक के कर्मचारी भी होंगे शामिल

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अधिकारियों द्वारा सोमवार को हडताल पर जाने की चेतावनी के बीच भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कहा कि उसके कर्मचारियों का एक वर्ग 29 फरवरी की हडताल में शामिल हो सकता है. इसी दिन वित्त मंत्री अरुण जेटली आम बजट पेश करेंगे. बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2016 8:48 AM
an image

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अधिकारियों द्वारा सोमवार को हडताल पर जाने की चेतावनी के बीच भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कहा कि उसके कर्मचारियों का एक वर्ग 29 फरवरी की हडताल में शामिल हो सकता है. इसी दिन वित्त मंत्री अरुण जेटली आम बजट पेश करेंगे. बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में एसबीआई ने कहा कि आल इंडिया स्टेट बैंक आफिसर्स फेडरेशन इस हडताल में शामिल होगी. इसी तरह अलग से भेजी सूचना में सार्वजनिक क्षेत्र के एक अन्य बैंक इंडियन बैंक ने कहा है कि उसके कर्मचारियों का एक वर्ग भी इस प्रस्तावित हडताल में शामिल हो सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version