इंतजार खत्म, बहुत जल्द PF पर मिलेगा 9 प्रतिशत ब्याज
नयी दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ वित्त वर्ष 2015-16 के लिये भविष्य निधि जमा पर 9 प्रतिशत ब्याज देने की घोषणा 16 फरवरी को कर सकता है. ईपीएफओ बीते दो वित्त वर्ष से पीएफ पर 8.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है. इपीओएफओ के परिपत्र के अनुसार केंद्रीय न्यासी मंडल टीबीटी की बैठक 16 […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2016_2largeimg205_Feb_2016_142538977.jpeg)
नयी दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ वित्त वर्ष 2015-16 के लिये भविष्य निधि जमा पर 9 प्रतिशत ब्याज देने की घोषणा 16 फरवरी को कर सकता है. ईपीएफओ बीते दो वित्त वर्ष से पीएफ पर 8.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है. इपीओएफओ के परिपत्र के अनुसार केंद्रीय न्यासी मंडल टीबीटी की बैठक 16 फरवरी 2016 को चेन्नई में होनी है. इस बैठक के एजेंडे में 2015-16 के लिये ईपीएफओ के अंशधारकों को देय ब्याज की दर पर विचार करना भी शामिल है. इससे पहले ईपीएफओ सलाहकार निकाय एफएआईसी ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिये 8.79 प्रतिशत ब्याज दर की सिफारिश की थी. इससे पहले 2013-14 व 2015-16 के लिये 8.75 प्रतिशत ब्याज दिया गया है.
सितंबर में ईपीएफओ के आय अनुमानों के अनुसार पीएफ पर नौ प्रतिशत ब्याज देने से 100 करोड़ रुपये का घाटा होगा. सीबीटी के सदस्य पीजी बनासुर ने इससे पहले कहा था, ईपीएफओ जब नये अनुमान लगायेगा तो हमारा मानना है कि पीएफ जमाओ पर 9 प्रतिशत ब्याज देने पर 100 करोड़ रुपये का अधिशेष आयेगा. एफएआईसी अपनी सिफारिशों में अगली बैठक में बदलाव कर सकता है और 2015-16 के लिये 9 प्रतिशत की ब्याज दर सुझा सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.