अंबानी बंधुओं की दूरसंचार कंपनियों में स्पेक्ट्रम कारोबार, भागीदारी का समझौता
नयी दिल्ली: देश के दो प्रमुख उद्योगपतियों, अंबानी बंधुओं ने दूरसंचार स्पेक्ट्रम कारोबार व भागीदारी के समझौतों पर आज हस्ताक्षर किए जिससे रिलायंस जियो की प्रस्तावित 4जी सेवा में बेहतर इंडोर कवरेज तथा निर्बाध वायस सेवा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. ये समझौते रिलायंस जियो व रिलांयस कम्युनिकेशंस में किए गए हैं. दोनों कंपनियों की […]
नयी दिल्ली: देश के दो प्रमुख उद्योगपतियों, अंबानी बंधुओं ने दूरसंचार स्पेक्ट्रम कारोबार व भागीदारी के समझौतों पर आज हस्ताक्षर किए जिससे रिलायंस जियो की प्रस्तावित 4जी सेवा में बेहतर इंडोर कवरेज तथा निर्बाध वायस सेवा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. ये समझौते रिलायंस जियो व रिलांयस कम्युनिकेशंस में किए गए हैं. दोनों कंपनियों की ओर से जारी बयानों के अनुसार अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) उन नौ सेवा क्षेत्रों में 800 मेगाहर्ट्ज बैंड के सीडीएमए श्रेणी के स्पेक्ट्रम का रिलायंस जियो के साथ लेन देन करेगी जहां रिलायंस जियो के पास यह स्पेक्ट्रम नहीं है. वहीं 17 सर्किलों में दोनों कंपनियां आपस में स्पेक्ट्रम साझा करेंगी. ‘ रणनीतिक समझौते के तहत इन कंपनियों की पारस्परिक अंतर सर्किल रोमिंग :आईसीआर: समझौते करने की भी मंशा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.