ऑटो एक्स्पो 2016 : 80 नये वाहनों की होगी लॉन्चिंग

नयी दिल्ली : नोएडा स्थित प्रगति मैदान में ऑटोएक्सपो का आयोजन किया जायेगा. इस ऑटो एक्स्पो 2016 में 80 नये वाहनों की लॉन्चिंग होगी. इस ऑटोएक्स्पो में 20 देशों के 1500 सप्लायर्स भाग लेंगे. ऑटो एक्स्पो के 13वें संस्करण का आयोजन एसीएमए, सीआइआइ और सियाम द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है.एक्सपो का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 8:52 PM
an image

नयी दिल्ली : नोएडा स्थित प्रगति मैदान में ऑटोएक्सपो का आयोजन किया जायेगा. इस ऑटो एक्स्पो 2016 में 80 नये वाहनों की लॉन्चिंग होगी. इस ऑटोएक्स्पो में 20 देशों के 1500 सप्लायर्स भाग लेंगे. ऑटो एक्स्पो के 13वें संस्करण का आयोजन एसीएमए, सीआइआइ और सियाम द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है.एक्सपो का आयोजन 4-7 फरवरी 2016 तक प्रगति मैदान में और मोटर शो का आयोजन 5 से 9 फरवरी 2016 तक इंडिया एक्स्पो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में किया जायेगा.

भाग लेने वालों में 1,500 नयी कंपनियों में 50 नयी कंपनियां हिस्सा ले रही है. चीन, कनाडा, जर्मनी, जापान, ताईवान (आरओसी), दक्षिण कोरिया एवं यूके से सात एक्सक्लूसिव अंतर्राष्ट्रीय पैवेलियन कंपोनेंट्स की विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित करेंगे. इसमें लगभग 15 देशों से खरीदी करने वाले ओवरसीज दल हिस्सा लेंगे. 1500 कंपनियों में 900 भारतीय कंपनियां एवं 600 अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शक शामिल हैं.
ऑटो एक्सपों में इनोवेशन को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम का भी आयोजन किये जाएंगे. विनोद दसारी, प्रेसिडेंट, सियाम ने कहा, ‘‘ऑटो एक्स्पो परंपरागत रूप से ऑटोमोबाइल उद्योग के सबसे चर्चित मंचों में से एक है. हमारा विश्वास है कि ऑटो एक्स्पो इस उद्योग को बेहद जरूरी बल प्रदान करता है और सुनिश्चित करता है कि इसमें भागीदारी करने वाले ब्रांडों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा मिलेगा. हम ऑटो एक्स्पो के इस संस्करण को बड़ा, बेहतर एवं अधिक आकर्षक बनाने के लिए किये गये प्रयासों की सराहना करते हैं. टीम ने एक्स्पो का संचालन सुगम बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है एवं छोटी से छोटी बात पर भी पूरा ध्यान दिया गया है.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version