घरेलू कारों की बिक्री दिसंबर में 12.87 प्रतिशत बढी

नयी दिल्ली : देश में सवारी कारों की बिक्री दिसंबर माह में 12.87 प्रतिशत बढकर 1,72,671 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने में 1,52,986 इकाई थी. सोसायटी आफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक पिछले महीने मोटरसायकिल बिक्री 5.93 प्रतिशत गिरकर 7,24,807 इकाई रह गयी जो पिछले साल के इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 1:01 PM
an image

नयी दिल्ली : देश में सवारी कारों की बिक्री दिसंबर माह में 12.87 प्रतिशत बढकर 1,72,671 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने में 1,52,986 इकाई थी. सोसायटी आफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक पिछले महीने मोटरसायकिल बिक्री 5.93 प्रतिशत गिरकर 7,24,807 इकाई रह गयी जो पिछले साल के इसी महीने में 7,70,519 इकाई थी.

दिसंबर में दोपहिया वाहनों की बिक्री दिसंबर 2015 में 3.10 प्रतिशत गिरकर 11,67,633 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने 12,04,942 इकाई थी. सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दिसंबर 2015 में 11.45 प्रतिशत बढकर 56,840 इकाई हो गयी. उद्योग संगठन ने कहा कि विभिन्न खंडों में वाहनों की बिक्री आंशिक रूप से घटकर 15,02,314 इकाई रही जो दिसंबर 2014 में 15,04,944 इकाई थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version