नयी दिल्ली: सरकार और आपरेटर कॉल ड्रॉप के मोर्चे पर सुधार का दावा कर रहे हैं. वहीं भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दिल्ली और मुंबई सहित सात शहरों में इस बात के लिए परीक्षण कर रहा है कि क्या सेवाओं की गुणवत्ता सुधरी है. ट्राई के एक अधिकारी ने बताया कि सात शहरों में […]
नयी दिल्ली: सरकार और आपरेटर कॉल ड्रॉप के मोर्चे पर सुधार का दावा कर रहे हैं. वहीं भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दिल्ली और मुंबई सहित सात शहरों में इस बात के लिए परीक्षण कर रहा है कि क्या सेवाओं की गुणवत्ता सुधरी है. ट्राई के एक अधिकारी ने बताया कि सात शहरों में परीक्षण 21 दिसंबर को शुरू हुआ है.
यह आठ जनवरी तक चलेगा. जिन शहरों में परीक्षण चल रहा है उनमें दिल्ली, मुंबई, सूरत, कोलकाता, पुणे, भुवनेश्वर और इंदौर शामिल हैं. यह परीक्षण मोबाइल नेटवर्क के कवरेज और सेवाओं की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए किया जा रहा है. दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि कॉल ड्रॉप की समस्या में सुधार हो रहा है ओर आपरेटर अधिक टावर साइटंे लगा रहे हैं. मंत्री ने पिछले महीने बताया था कि निजी दूरसंचार आपरेटरों ने देशभर में 29,000 नए दूरसंचार टावर लगाए हैं. आपरेटरों का भी कहना है कि वे कॉल ड्रॉप पर अंकुश के लिए कदम उठा रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.