आबिद नीमचवाला होंगे विप्रो के CEO
नयी दिल्ली : विप्रो कंपनी अपने टॉप मैनेजमेंट में भारी फेरबदल करने जा रही है. आबिद नीमचवाला विप्रो कंपनी के नये सीइओ होंगे. वो अपना कार्यभार 1 फरवरी से संभालेंगे. फिलहाल विप्रो के सीइओ टी के कूरियन है. उन्हें अब एक्जयूटिव वाइस चैयरमेन बनाया जाएगा. कंपनी के संस्थापक अजीम प्रेमजी ने अपने कर्मचारियों को कहा […]
नयी दिल्ली : विप्रो कंपनी अपने टॉप मैनेजमेंट में भारी फेरबदल करने जा रही है. आबिद नीमचवाला विप्रो कंपनी के नये सीइओ होंगे. वो अपना कार्यभार 1 फरवरी से संभालेंगे. फिलहाल विप्रो के सीइओ टी के कूरियन है. उन्हें अब एक्जयूटिव वाइस चैयरमेन बनाया जाएगा.
कंपनी के संस्थापक अजीम प्रेमजी ने अपने कर्मचारियों को कहा है कि विप्रो खुद को बदलते हुए टेक्नोलॉजी और कंसल्टिंग कंपनी के तौर पर नेक्सट जेनरेशन पर पहुंच गयी है. आबिद और कूरियन कस्टमर्स के साथ रिश्ता बनाएंगे और कंपनी के लिए नये रोडमैप तैयार करेंगे.गौरतलब है कि विप्रो देश की अग्रणी आईटी कंपनी है. कंपनी अब नये स्ट्रेटजी के साथ मैदान में उतरेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.