for testing purpset
मुंबई : देश के सबसे बडे बैंक- भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चालू वित्त वर्ष में ब्याज दरों में और कटौती की संभावना से इनकार किया है. पिछले साल के दौरान एसबीआई ने अपनी आधार दर 0.4 प्रतिशत घटायी है. इसके अलावा एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष में अपनी शेयर बिक्री की संभावना को भी खारिज कर दिया है. पिछले अक्तूबर में एसबीआई ने अपनी आधार दर को 0.4 प्रतिशत घटाकर 9.70 से 9.40 प्रतिशत कर दिया था.
एसबीआई की चेयरपर्सन अरंधति भट्टाचार्य ने दक्षिण मुंबई में दूसरी इनटच शाखा का शुभारंभ करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे अभी आधार दर में कटौती की संभावना नहीं दिखती. यह साल खत्म होने के बाद हम देखेंगे कि क्या करना है.’ रिजर्व बैंक ने 29 सितंबर को नीतिगत दरों में 0.50 प्रतिशत की कटौती की थी. उसके बाद एसबीआई और कई अन्य बैंकों ने अपनी आधार दर घटायी थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.