रास में कांग्रेस होगी कमजोर, पास होगा GST : जेटली

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस की त्रिमूर्ति वाली टिप्पणी को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि भगवान संसद में मतदान नहीं करते, जीएसटी लागू होगा, क्योंकि मुख्य विपक्षी दल की संख्या बल राज्यसभा में कम हो रहा है. जेटली ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस ने कहा है कि भगवान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 4:00 PM
an image

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस की त्रिमूर्ति वाली टिप्पणी को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि भगवान संसद में मतदान नहीं करते, जीएसटी लागू होगा, क्योंकि मुख्य विपक्षी दल की संख्या बल राज्यसभा में कम हो रहा है. जेटली ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस ने कहा है कि भगवान की त्रिमूर्ति भी आ जाए तो भी जीएसटी को पास कराना संभव नहीं है. भगवान संसद में मतदान नहीं करते हैं बल्कि सांसद करते हैं ऐसा कहते हुए जेटली ने आशा जताई है कि राज्यसभा में अगले दौर में द्विवार्षिक चुनाव में कांग्रेस की संख्या कम होगी और यहां तक की उनके नामित समर्थकों की संख्या भी घटेगी.

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि भगवान ब्रम्हा,विष्णु महेश भी धरती पर आ जाएं तो वस्तु एवं सेवा कर को एक अप्रैल 2016 से लागू नहीं किया जा सकता. क्योंकि सरकार ने नयी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के लिए अभी तैयारियां पूरी नहीं की है. गौरतलब हो कि जीएसटी लागू करने के लिए संविधान संशोधन विधेयक राज्यसभा में अटका हुआ है, जहां एनडीए के पास बहुमत नहीं है. विधेयक का कांग्रेस विरोध कर रही है, हालांकि कई अन्य विपक्षी दल इसके लिए तैयार हैं.

कांग्रेस समर्थन देने के लिए विधेयक में बदलाव की मांग कर रही है. वहीं जेटली ने कहा कि अधिकतर राज्य जीएसटी के लिए तैयार हैं इसे 2016 के मध्य तक लागू किया जा सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version