for testing purpset
नयी दिल्ली : भारती एयरटेल ने आज ‘विंक गेम्स’ का बीटा संस्करण पेश करने की घोषणा की. इसमें 2000 से अधिक वैश्विक व स्थानीय गेम्स होंगे. एयरटेल के कंटेट पोर्टफोलियो में यह गेमिंग एप्प नई ओटीटी ओवर द टॉप पहल है. कंपनी के बयान के अनुसार उसे इंटरनेट ग्राहकों के लिए यह नि:शुल्क जबकि अन्य कंपनियों के ग्राहकों के लिए भुगतान वाला होगा.
कंपनी ने विंक गेम्स के लिए मोबाइल सोशल गेमिंग की प्रमुख कंपनी प्लेफोन इंक से गठजोड किया है. भारती एयरटेल विंक के सीईओ कार्तिक सेठ ने एक बयान में कहा है,‘ विंक म्यूजिक व विंक मूवीज की तरह विंक गेम्स का इस्तेमाल करने वाले गेम्स डाउनलोड कर उन्हें आफलाइन खेल सकेंगे. विंक गेम्स भी एड-फ्री एप्प है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.