हैदराबाद : आंध्र प्रदेश सरकार ने आज कहा कि माइक्रोसाफ्ट इंडिया राज्य में डिजिटल समावेशी कार्यक्रम के तहत विशाखापत्तनम में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगी. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रौद्योगिकी कंपनी ने राज्य में बेहतर नागरिक सेवाओं के लिए सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग को लेकर आंध्र प्रदेश सरकार के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत किये.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने माइक्रोसाफ्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सत्य नडेला के साथ अपने निवास पर सुबह के नाश्ते के साथ बैठक की. नडेला हैदराबाद आये हुए हैं.बैठक करीब 80 मिनट चली. इस दौरान नडेला ने राज्य सरकार को नागरिक सेवाओं में सुधार के लिए क्लाउड डेटा के उपयोग में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया.

बयान के अनुसार, ‘‘उन्होंने विशाखापत्तनम में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने पर सहमति जतायी. उन्होंने अपनी अगली यात्रा के दौरान अनंतपुर जिले का दौरा करने का वादा किया.” कंपनी माइक्रोसाफ्ट प्रौद्योगिकी के जरिये उत्पादकता में सुधार के लिए सरकार के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों के लिए विशेष रूप से कार्यशाला का भी आयोजन करेगी.

साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसाफ्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला आज हैदराबाद पहुंचे.उन्होंने तेलंगाना के आइटी मंत्रीकेटी रामारावसे भी मुलाकात की .वे शहर के टी-हब का दौरा कर रहे हैं.तेलंगाना के आईटी सचिव जयेश रंजन ने कल जानकारी दी थीकि नडेला शहर में स्थित टी-हब जाएंगे. टी-हब प्रौद्योगिकी इनक्यूबेशन सेंटर है जिसका गठन तेलंगाना सरकार ने किया है. वह स्टार्ट अप उद्यमियों से मिलेंगे.’ नडेला की चार दिन की यात्रा के बारे में पूछे जाने पर जयेश ने कहा, ‘‘वह निजी यात्रा पर हैं.’

सत्य नडेला भारतीय मूल के अमेरिकी है. इनका जन्म हैदराबाद के एक तेलगू परिवार में हुआ था. इन्होंने मणिपाल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग का कोर्स किया है. इनके पिता भारतीय प्रशासनिक सेवा में थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.